शाजापुर। जिले में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें चौपट हो गईं हैं. मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ की शुजालपुर इकाई ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और 24 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. सुजालपुर किसान संघ ने चेतावनी दी है कि दोनों सरकारें उनकी 24 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरी नहीं करती हैं, तो उग्र आंदोलन होगा.
किसानों की प्रमुख मांगें
-बारिश के चलते खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा दिया जाये.