मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल की बीमा राशि नहीं मिलने पर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - लसूडिया मलक गांव

लसूडिया मलक गांव में रहने वाले कई किसानों ने 2018-19 रबी फसल की बीमा राशि नहीं आने के कारण कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. पढ़िए पूरी खबर...

Farmers submitted memorandum to collector for non-payment of insurance amount for 2018-19 Rabi crop
किसानों ने 2018-19 रबी फसल की बीमा राशि नहीं आने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 15, 2020, 5:25 AM IST

शाजापुर। जिले के लसूडिया मलक गांव के सैकड़ों किसान सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने साल 2018-19 में रवि की फसल का बीमा नहीं मिलने को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने बताया कि 2018-19 रबी फसल का बीमा उन्हें हीं मिला है, जबकि उसी ग्राम लसुडलिया मलक में रबी फसल का बीमा अन्य बैंकों ने किसानों को दिया है, लेकिन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा लसुडलिया मलक ने बीमा नहीं दिया है.

किसानों ने आरोप लगाया है कि किसान ने समय पर बैंक भरकर बीमा कराया है, प्रीमियम भी कटाई जाती है. प्रबंधक सिद्धनाथ सिंह ने किसानों से बीमा की प्रीमियम राशि जमा करवा ली है, लेकिन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने बीमा कंपनी को राशी जमा नहीं है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

वहीं किसानों ने बैंक के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की है, साथ ही प्रबंधक सिद्धनाथ सिंह की भी जांच करने की मांग की है. फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि उन्हें शीघ्र ही फसल बीमा की राशि नहीं मिली तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details