शाजापुर। यूरिया के लिए ग्राम गोदना के सैकड़ों किसान इधर- उधर भटकने को मजबूर हैं. बावजूद इसके उन्हें यूरिया नहीं मिल रही है. यूरिया नहीं मिलने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और शुक्रवार को अकोदिया-सारंगपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.
यूरिया की किल्लत
शाजापुर। यूरिया के लिए ग्राम गोदना के सैकड़ों किसान इधर- उधर भटकने को मजबूर हैं. बावजूद इसके उन्हें यूरिया नहीं मिल रही है. यूरिया नहीं मिलने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और शुक्रवार को अकोदिया-सारंगपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.
यूरिया की किल्लत
किसानों के प्रदर्शन के चलते आवागमन रुक गया और लंबा जाम लग गया. किसानों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही सलसलाई थाना पुलिस और गुलाना तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया. काफी जद्दोजहद के बाद किसानों ने प्रशासनिक अमले की बात मानी और प्रदर्शन खत्म किया, तब कहीं जाकर मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका.
किसानों का क्या कहना है ?
रबी की बुवाई चल रही है. सीजन में अगर उन्हें यूरिया नहीं मिलेगा, तो फसल का नुकसान होगा. कोई भी जिम्मेदार ये नहीं बता पा रहा है कि, आखिर किसानों को यूरिया कब और कहां मिलेगा. पुलिस किसानों को गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है, कुछ भी हो जाए, हम डरेंगे नहीं. अपना हक लेकर रहेंगे.