शाजापुर। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है. जिस पर किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मुआवजे की मांग की है. शाजापुर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने भी किसानों के खेतों में जाकर खराब हुई फसलों का मुआयना किया.
भारी बारिश ने तोड़ी अन्नदाता की कमर, सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान - मुआयना
शाजापुर के जिले में भारी बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने भी फसलों का सर्वे किया है.
बारिश के कारण किसानो कि फसले हुई खराब, कलेक्टर ने खेतों में जाकर किया मुआयना
जिले के कई गांवों का दौरा करते हुए कलेक्टर अलग-अलग खेतों में जाकर सोयाबीन की फसलों का निरीक्षण किया. किसानों ने बताया कि अत्यधिक वर्षा और खेतों में जल भराव के कारण ही सोयाबीन की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
इस बार जिले में अत्यधिक बारिश से किसानों की फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा है. इसके लिए किसानों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने और सर्वे कराकर मुआवजा राशि देने की मांग भी की है.