शाजापुर। जिले में फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया, जहां ज्ञापन सौंप कर शीघ्र फसल बीमा राशि दिलाने की मांग की गई.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वन क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में बीमा राशि ट्रांसफर की गई थी, लेकिन पचोला बनहल, दुपाड़ा, भूगोत, लसुलड़िया, पचोर, सस्ताखेड़ी, साजोद सहित अन्य गांव के सैकड़ों किसानों के खातों में यह राशि नहीं पहुंची, जिसकी वजह से गुस्साए किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, और जमकर नारेबाजी की.
फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर अन्नदाता आक्रोशित, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कृषि उपसंचालक आरपी नायक
शाजापुर में फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से अन्नदाता नाराज है. किसानों ने जल्द से जल्द राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. और इसे लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान किसानों के उग्र रवैया को देखते हुए पुलिस फोर्स को बुलवाया गया. काफी देर तक पुलिसकर्मियों द्वारा किसानों को समझाया गया, जिसके बाद कृषि उपसंचालक आरपी नायक को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही जल्द से जल्द फसल बीमा राशि दिलाए जाने की मांग की गई.
दरअसल पचोला बनहल गांव के किसी भी किसान को 2018-2019 की फसल बीमा राशि नहीं मिली है, जबकि आसपास के गांव में किसानों को फसल बीमा की राशि मिली है. किसानों का कहना है कि अगर फसल बीमा की राशि नहीं दी गई, तो आंदोलन किया जाएगा.