मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 3, 2020, 6:38 PM IST

ETV Bharat / state

कई मांगों को लेकर ग्रामीणों ने जाम किया शाजापुर आगर मार्ग, उग्र आंदोलन की चेतावनी

फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से ग्राम दुपाड़ा सहित आसपास के 12 गांव के किसानों ने शाजापुर आगरा मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की. किसानों के आंदोलन की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो शाजापुर एसडीएम मौके पर पहुंचे. एसडीएम की समझाइश के बाद किसान माने और किसानों ने जाम खोला.

Villagers blocked Shajapur agar road
विरोध के दौरान किसान

शाजापुर। जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम दुपाड़ा में आज किसानों ने अपनी मांगों को लेकर शाजापुर-आगर मार्ग पर 4 घंटे तक चक्का जाम किया है. सभी किसान ग्राम दुपाड़ा में मुख्य सड़क पर बैठ गए. हजारों की संख्या में हाथों में तख्ती लेकर बैठे किसानों ने कहा कि साल 2018 -19 का फसल बीमा उन्हें अब तक नहीं मिला है. फसल के कर्ज के तले दबे किसानों ने आत्महत्या की है. उनके आश्रित परिवारों को अब तक कुछ नहीं मिला है. इन्हीं मांगों को लेकर किसान रोड पर बैठ गए.

सूचना मिलने पर शाजापुर लालघाटी थाना प्रभारी मनीष दुबे सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. शाजापुर एस डीएम एस एल सोलंकी, मोमन बड़ोदिया तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने कहा कि आखिर अन्नदाता की कब सुनवाई होगी. अपनी मांगों को लेकर किसानों ने 4 घंटे तक रोड पर प्रदर्शन किया.

आखिर में एसडीएम एस एल सोलंकी ने कलेक्टर शाजापुर दिनेश जैन की किसानों से फोन पर बात कारवाई और उन्हें मनाया गया. कलेक्टर ने कहा कि ‘मैं आपकी बातों का आगे भेजूंगा और आप लोग आवागमन को अवरुद्ध न करे ना करें. इसके बाद किसान माने.

किसानों का कहना है कि प्रथम चरण का आंदोलन था, अगर उनकी मांगे नहीं मानीं गईं तो दूसरे चरण का आंदोलन शाजापुर में नेशनल हाइवे पर किया जाएगा और उग्र प्रदर्शन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details