शाजापुर। एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. जिसके कारण बुधवार को घना कोहरा छाया रहा तो वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी. महज 10 से 20 मीटर आगे तक दिखाई देना मुश्किल हो रहा था. जिसके कारण हाईवे पर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहन रेंगते हुए दिखाई दी.
शाजापुर: घने कोहरे की चादर से ढका समूचा अंचल - Shajapur
शाजापुर में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा तो वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
शाजापुर का आलम किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लग रहा था. मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा. जिसके कारण तापमान में गिरावट आएगी. साथ ही जिलेवासियों को एक बार फिर कपकपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा.
बुधवार को कोहरा इतना घना था कि हाइवे पर तेज रफ्तार में दौड़ने वाले वाहन हेड लाइट जलाकर रेंगते हुए चल रहे थे. वहीं हाइवे पर कोहरे के कारण कोई हादसा न हो इसके लिए पुलिस वाहन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी.