शाजापुर। शाजापुर जिले के शुजालपुर में पुलिस थाना अकोदिया के जाटपुरा अकोदिया मंडी में बीती रात पुलिस ने 8 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 6 हजार 500 रूपये नगद और ताश के पत्ते जब्त किए हैं.
शाजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 जुआरियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार
शाजापुर जिले के शुजालपुर में अकोदिया पुलिस ने बीती रात मंडी में रूपयों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 8 लोगों को पकड़ा है. जिनके पास से नगदी समेत ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े 8 जुआरी
अकोदिया थाना प्रभारी एके शेषा के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बब्लू केवट, इशाक खां, मनीष चौरसिया, साजिद खान, धर्मेंद्र सेन, कमलेश कुशवाह, राजेश उर्फ तोला परमार, हनीफ खां को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया है. सभी जुआरियों के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.