शाजापुर। जिले के शुजालपुर नगर के एक युवा को लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न हुई स्थिति और आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित होकर इको फ्रेंडली स्ट्रॉ बनाई. इस स्ट्रॉ से तरल पदार्थ पीने की समस्या का समाधान होगा. साथ ही पर्यावरण के लिए कोई नुकसान नहीं होगा.
- गेंहू की पराली से बनी स्ट्रॉ
क्षेत्र में कांच विक्रय करने का काम करने वाले राजेश रजक ने बताया कि, प्लास्टिक की स्ट्रॉ का उपयोग काफी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक, नारियल पानी और अन्य तरल पदार्थ को पीने के लिए होता है. इसे इस्तमाल करने के बाद फेक दिया जाता है. जो कि पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है. लॉकडाउन में राजेश रजक ने गेहुं कांटने के बाद बची हुई पराली (फांसे) से स्ट्रॉ का निर्माण किया. यह स्ट्रॉ उपयोग करने वाले के लिए भी अच्छी है. यह भूमि में मिलकर नुकसान नहीं करेगी. इस स्ट्रॉ को राजेश रजक ने शुक्रवार को विश्राम गृह शुजालपुर पर स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह को सौंपी.