मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञातवास के दौरान यहां अर्जुन ने की थी भगवान शिव की आराधना, जानिए मंदिर की खासियत - शाजापुर में पांडूखो मंदिर

पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान शाजापुर से 5 किलोमीटर दूर पांडूखो में अज्ञातवास के कुछ वक्त बिताए थे. पौराणिक कथाओं के मुताबिक पांडूखो मंदिर में अर्जुन ने भगवान शिव की तपस्या की थी.

पांडूखो मंदिर में अर्जुन ने की थी तपस्या

By

Published : Aug 13, 2019, 9:54 AM IST

शाजापुर। महाभारत के युद्ध से पहले जब पांडव जुए में हार गए थे, तो उन्हें 12 साल का वनवास और एक साल का अज्ञातवास मिला था. अपने अज्ञातवास के दौरान उन्होंने पूरे देश का भ्रमण किया. पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान शहर से पांच किलोमीटर दूर पांडूखो नाम की जगह पर अज्ञातवास के कुछ वक्त बिताए थे. मान्यता के अनुसार यहां पांडूखो मंदिर में अर्जुन ने भगवान शिव की तपस्या की थी.

पांडूखो मंदिर में अर्जुन ने की थी तपस्या

पांडूखो मंदिर का अपना इतिहास है. यह मंदिर एकदम शांत जगह पर एक छोटी सी नदी के पास है. यहां पर जाने के लिए संकरे रास्ते का सहारा लेना पड़ता है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर पांडवकाल के दौरान का है. उन्होंने बताया कि यहां अर्जुन ने शिव की तपस्या के दौरान कई निशानियां छोड़ीं, जो आज भी यहां मौजूद हैं.यहां के लोगों ने बताया कि वे जब इस मंदिर में आते हैं, तो उन्हें बेहद शांति मिली है और यहां एक अलग अनोखा अनुभव होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details