शाजापुर। लम्बे समय से दुपाड़ा क्षेत्र और एबी रोड पर वाहनों से बड़ी मात्रा में डीजल चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के चलते जिले की दुपाड़ा पुलिस ने डीजल चोरी के दो कुख्यात आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों से डीजल चोरी करने में उपयोग में लाई जाने वाली एक कार 2 केन और नली बरामद की है.
डीजल चोरों को दुपाड़ा पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी - डीजल चोरी
दुपाड़ा पुलिस ने डीजल चोरी के दो कुख्यात आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों से डीजल चोरी करने में उपयोग में लाई जाने वाली एक कार 2 केन और नली बरामद की है. पढ़िए पूरी खबर...
आरोपियों से किन किन स्थानों पर वारदातें की हैं उस बारे में पूछताछ कर रही है. दुपाड़ा चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा ने बताया कि आरोपियों के द्वारा सोयाबीन काटने की हार्वेस्टर मशीन से डीजल चोरी किया जा रहा था, तभी मशीन संचालक ने उन्हें चोरी करते देख लिया और पीछा किया, लेकिन चोर भाग गए. उनकी गाड़ी का नंबर देखकर दुपाड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों को उनके घर से चोरी के उपकरण और 90 लीटर डीजल सहित धर दबोचा.