मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुरः ड्राइवरों ने की आर्थिक सहायता की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - आर्थिक तंगी

शाजापुर में लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी बसों के कारण आर्थिक संकट झेल रहे चालकों और परिचालकों ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक सहायता की मांग की है.

Driver-operators association submitted memorandum to collector
चालक-परिचालक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 30, 2020, 2:54 AM IST

शाजापुर। लॉकडाउन के बाद से ही बस का संचालन बंद है. पिछले चार माह से आर्थिक संकट चल रहा है. जिससे ड्राइवरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में ड्राइवरों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है. जिले के चालक-परिचालक संघ ने सोमवार को कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक सहायता की मांग की है.

चालक-परिचालक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिले की यात्री बसों पर चलने वाले चालकों और परिचालकों ने सोमवार को कलेक्टर दिनेश जैन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया कि यात्री बसों के चालक और परिचालक देश की अहम कड़ी हैं. हम लोग रात-दिन यात्रियों और सरकार की सेवा में जुटे रहते थे. लॉकडाउन में भी हम चार महीने से सरकार के साथ खड़े रहे. लेकिन अब हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

बसों पर चलने वाले चालकों और परिचालकों की भी आर्थिक मदद की जाए. हम बहुत परेशान हैं. काम धंधे बंद पड़े हैं. सरकार की वर्तमान नीतियों से आगामी समय में भी बसें चलना मुश्किल है. ऐसे में हमारा घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है. परिवार के पालन पोषण के लिए चालक-परिचालकों को भी आर्थिक सहायता दिलाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details