शाजापुर। जिले के शुजालपुर पुलिस थाना मंडी क्षेत्र के ग्राम हिराना में बडे भाई ने छोटे भाई के सिर में वार कर हत्या कर दी. घटना के पीछे कारण गेहूं फसल को कांटने के बाद बनाए गए पूले को लेकर बताया जा रहा है. इस घटना ने क्षेत्रवासियों के दिल को दहला दिया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गेहूं की फसल जमाने पर विवाद, भाई ने कर दी भाई की हत्या - Village deer
शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम हिराना में गेहूं फसल के पूले को लेकर भाईयों में विवाद हो गया, जिसमें भाई ने भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जमीनी विवाद को लेकर भाई ने कर दी भाई की हत्या
- यह है पूरा मामला
दरअसल आत्माराम मीना अपने खेत में गेहूं फसल की कटाई का कार्य कर रहा था. तभी उसका बडा भाई राममोहन खेत पर आया और गेहूं फसल के पूले की बात को लेकर विवाद करते हुए हाथ में रखी सब्बल से आत्माराम पर हमला कर दिया. इस हमले के कारण आत्माराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस विवाद के दौरान बीच बचाव करने आए व्यक्ति पर भी राममोहन ने हमला किया. घटना की जानकारी लगते ही मंडी थाना प्रभारी अनिल मालवीय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल पर कुछ दूरी पर ही आरोपी राममोहन को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी राममोहन की मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 302, 307 के तहत अपराध दर्ज कर मृतक के शव का परीक्षण सिविल अस्पताल शुजालपुर में कराया.