शाजापुर। शाजापुर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 8 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक स्वच्छता संबंधी गतिविधियों द्वारा समुदाय को ओडीएफ प्लस के मानकों के संबंध में जागरूक करने के लिए साप्ताहिक कैम्पेन गंदगी मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है.
गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत किया गया श्रमदान, 'ओडीएफ प्लस' को लेकर किया गया जागरूक - गंदगी मुक्त भारत अभियान
शाजापुर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस ग्राम बनाने को लेकर जागरूक कटने के लिए गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया.
गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत किया गया श्रमदान
सफाई अभियान के तहत शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों के 148 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोंत, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, 326 ग्राम पंचायत भवनों, 983 आंगनवाड़ी भवनों और 980 विद्यालय परिसरों की साफ-सफाई में श्रमदान के लिए आव्हान किया. साथ ही सामुहिक श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत पदाधिकारी, स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मचारी, ,समेत कई लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.