शाजापुर।पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह गुरुवार को शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक ली. जिसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता में प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आरएसएस के लोगों को फायदा पहुंचा रही है. इस दौरान पूर्व सीएम ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा.
RSS को फायदा पहुंचा रहे सीएम:दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर आरएसएस के 1000 अयोग्य लोगों को पेसा कानून के तहत नौकरी देने का आरोप लगाया. कोविड-19 अवधि में आरएसएस द्वारा की गई सात करोड़ की दवा, अनाज बांटने की मदद के ट्वीट पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अपंजीकृत संस्था का कोई खाता नहीं होता, तो यह राशि किस खाते से खर्च हुई? मैंने इसका जवाब वित्त मंत्री से मांगा था, यह राशि काला धन है. इस मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज होना चाहिए.
गृहमंत्री पर आरोप: दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में हर काम का मेनू कार्ड लगा है. गृह मंत्री के दफ्तर में रिवाल्वर लाइसेंस का रेट पहले 2 लाख रुपए था. अब चुनाव पास आते ही रिवाल्वर का लाइसेंस लेने के लिए रेट ₹5 लाख कर दिए गए हैं.
चीन कर रहा भारत की जमीन पर कब्जा: मोदी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ने के साथ ही चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने पर भी दिग्विजय सिंह है कहा कि देश के रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ ने चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने का बयान दिया. जिसका विरोध करते हुए मोदी ने चीन को क्लीन चिट दी और कहा कि भारत की किसी जमीन पर कोई कब्जा नहीं हुआ है.