शाजापुर। डीआईजी मनीष कपूरिया ने गुरुवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया, वहीं लॉकडाउन की अवधि में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें इनाम दिया जाएगा.
डीआईजी मनीष कपूरिया ने किया पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण - Police line annual inspection
डीआईजी मनीष कपूरिया ने गुरुवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया, वहीं लॉकडाउन की अवधि में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की.
उज्जैन संभाग के डीआईजी मनीष कपूरिया गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान शाजापुर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस लाइन में निर्माणाधीन पुलिस क्वाटरों का निरीक्षण भी किया. डीआईजी ने कहा कि ये वार्षिक निरीक्षण है. इस दौरान पुलिस की अन्य गतिविधियों की भी जानकारी ली गई. जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें इनाम दिया जाएगा. जिले की पुलिसिंग में जहां सुधार की गुंजाइश है, वहां दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने एसपी ऑफिस में शाजापुर जिले के थाना प्रभारियों की बैठक भी ली.