शाजापुर। जिले में डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग एवं लोक सेवा जिला प्रबंधक आशय श्रीवास्तव ने लोक सेवा केन्द्र शाजापुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी लोकसेवा द्वारा लोक सेवा केन्द्र पर उपस्थित आवेदकों से आवेदन हेतु लिए जा रहे शुल्क समेत कई मामलो में चर्चा की गई.
डिप्टी कलेक्टर ने किया लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण, कोरोना से निपटने के लिए दिए ये निर्देश - शाजापुर न्यूज
शाजापुर में लोक सेवा केंद्रों पर डिप्टी कलेक्टर ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने लोकसेवा संचालक को दिए निर्देश दिये. इस दौरान आवेदन प्राप्त करने के लिए तीन खिड़कियां संचालित करने के निर्देश दिये गए है.
लोक सेवा केन्द्र पर आने वाले आवेदकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी लोक सेवा केन्द्र संचालक को दिए गए. कोरोना महामारी के कारण लोक सेवा केन्द्र पर आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु संचालित एक खिड़की के स्थान पर तीन खिड़कियां संचालित करने के निर्देश भी दिए गए. जिससे आवेदकों को सुविधा हो सके. इसी प्रकार आवेदकों को आवेदन करने के उपरांत दी जाने वाली सेवाओं को समय-सीमा में जल्दी उपलब्ध कराने के भी निर्देश लोकसेवा केन्द्र संचालक को दिए गए. बता दे कि डिप्टी कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया साथ ही केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार को ध्यान में रखते हुए कई निर्देश भी दिए गए.