शाजापुर।जिले के धाराखेड़ी गांव में रविवार शाम से लापता युवक का शव सोमवार को उसी के खेत से मिला. युवक का शव खेत से मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई, कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है.
घर से लापता युवक का शव खेत में मिला, पुलिस जांच में जुटी - Dead body of youth found in farm in Dharkheri village
शाजापुर जिले के धाराखेड़ा गांव में रविवार शाम से लापता युवक का शव सोमवार को उसके खेत में खून से लथपथ हालत में मिला. जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.
जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र पाटीदार रविवार शाम से ही घर से लापता था, सुबह जब धर्मेंद्र के परिजन ग्राम धाराखेड़ी स्थित खेत पर पहुंचे तो खेत की मेढ़ पर धर्मेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. परिजनों ने इसकी सूचना शाजापुर पुलिस को दी, खबर पाते ही कोतवाली पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई.
एफएसएल टीम अधिकारी आरसी भाटी ने मौका स्थल पर मिले साक्ष्य को जुटाया. वहीं एफएसएल अधिकारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट व मारपीट के निशान हैं, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है, हत्या कब हुई है इसका पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद चलेगा.