शाजापुर।मोहन बड़ोदिया विकासखंड के बीजनाखेड़ी गांव में मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे एक खेत पर बन रहे निर्माणाधीन कुएं की दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. 17 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को बाहर निकाल लिया गया है. मरने वाले चार मजदूरों में तीन महिला और एक पुरुष हैं. CM शिवराज ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया.
जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन कुएं की दीवार गिरने से मिट्टी धंस गई थी, जिस वजह से गहरीकरण का काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. मजदूरों को पहले ग्रामीणों ने निकालने की कोशिश की, लेकिन कुएं की गहराई ज्यादा होने की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिली. शाजापुर से आई रेस्क्यू टीम ने 17 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. कुएं के पास ही जेसीबी और पोकलेन मशीन के सहारे एक समानांतर गड्ढा खोदा गया था, उसके सहारे कुएं में गिरी मिट्टी को बाहर निकाला गया. कुएं से मिट्टी निकलाने के बाद जेसीबी की मदद से मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया.