मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर से भगवान सहित माता सीता के मुकुट हुए चोरी, पुलिस ने मामला किया दर्ज - मंदिर से मुकुट चोरी

शाजापुर जिले में स्थित राम मंदिर से अज्ञात चोर द्वारा भगवान राम, लक्ष्मण सहित माता सीता के मुकुट चोरी हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

crown theft from ram temple
राम मंदिर से मुकुट चोरी

By

Published : Jul 27, 2020, 2:08 AM IST

शाजापुर। जिले के भान्याखेड़ी गांव स्थित राम मंदिर से अज्ञात बदमाश भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की मूर्ति के तीनों मुकुट चोरी कर फरार हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कालापीपल पुलिस थाने में दर्ज करवाई है.

राम मंदिर समिति के संचालक सुमेर सिंह मेवाड़ा ने बताया कि गांव में फेरी वाले अज्ञात लोग आए थे, जो मंदिर में भगवान के दर्शन करने गए थे. इस दौरान एक बालिका ने इनको मंदिर में जाते हुए देखा भी था, जिसके बाद ग्रामीण मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे, तो मंदिर में विराजित तीनों मूर्ति के मुकुट चोरी हो चुके थे. तीनों मुकुट की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है.

इससे पहले भी सेमलिया गांव के मंदिर से मुकुट चोरी हुए थे. हालांकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अब इस नए चोरी के मामले में पुलिस गंभीरता से अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details