शाजापुर।कोरोना काल का असर तीज-त्योहारों के साथ-साथ भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने वाले तमाम कारीगर पर भी पड़ रहा है. चैत नवरात्र, श्रावण मास और रक्षाबंधन पर भी कोरोना वायरस का साया रहा, जिसकी वजह से पूजन सामग्री और अन्य कार्य से जुड़े व्यापारियों कारीगरों को नुकसान उठाना पड़ा और अब मूर्तिकारों पर कोरोना के कारण आर्थिक संकट छा गया है. गणेश उत्सव में रोक लगे होने के कारण शाजापुर में पूरे साल प्रतिमाओं का निर्माण करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले शहर के मूर्तिकारों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है.
शाजापुर शहर के तालाब की पाल, तेलीवाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में कई ऐसे परिवार हैं, जो प्रतिमाओं का निर्माण करके अपनी आजीविका चला रहे हैं. ऐसे ही एक मूर्तिकार अय्यूब खान ने बताया कि, पीढ़ी दर पीढ़ी घर के सदस्य गणेश प्रतिमाओं का निर्माण करते आ रहे है. पूरे वर्ष का खर्च बड़ी प्रतिमाओं के विक्रय पर ही निर्भर रहता है, लेकिन इस साल पहली बार हुआ है, जबकि एक भी बड़ी प्रतिमा का निर्माण नहीं किया है.