मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डाक पार्सल करने वाले कंटेनर से की जा रही थी गौवंश की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार - Cow smuggling case

शाजापुर कोतवाली पुलिस ने गोवंश से भरे एक डाक पार्सल के कंटेनर को पकड़ा है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Cows smuggling case, two accused arrested in shajapur
गोवंश तस्करी का मामला

By

Published : Jun 24, 2020, 4:16 AM IST

शाजापुर।जिले में पुलिस ने हाईवे पर गोवंश से भरे एक डाक पार्सल के कंटेनर को पकड़ा है. इस कंटेनर में तस्करी करने के उद्देश्य से 40 से ज्यादा गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. जानकारी के अनुसार ये कंटेनर राजस्थान के झालावाड़ से मुंबई जा रहा था. पुलिस ने कंटेनर सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

दो आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में गोवंश भरकर राजस्थान से महाराष्ट्र जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर टुकराना जोड़ पर नाकेबंदी की, जैसे ही कंटेनर आया उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक और क्लीनर कंटेनर से कूदकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है. कंटेनर डाक पार्सल करने का है, जिसमें राजस्थान के झालावाड़ से मुंबई के लिए गोवंश भरकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी हकीम खां और मदन को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों और कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ गोवंश क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details