मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन: 15 लोगों को भेजा जेल, 6 लोगों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई - कोरोना कर्फ्यू

कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं दुकान खोलने पर दुकानदार पर भी कार्रवाई की गई है.

Corona curfew violation
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन

By

Published : May 19, 2021, 11:54 AM IST

शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है. बावजूद उसके लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते आज जिले के अलग-अलग अनुभाग में प्रशासनिक अमले नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन

बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

शाजापुर, कोरोना वायरस कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद भी लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिनेश जैन के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे. इस दल ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 15 लोगों को अस्थायी जेल भेजा. साथ ही 6 व्यक्तियों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति और जिले की अन्य तहसीलों में तहसीलदारों और पुलिस बल ने सड़क पर उतरकर बेवजह घूमने वाले लोगों को और कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को वापस भेजा.

शराब की दुकान सील

प्रशासन की टीम ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की

अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने करेड़ी नाका पर अभियान चलाकर कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इसी तरह तहसीलदार राजाराम करजरे ने भी शाजापुर शहर में घूमकर लोगों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा. अकोदिया में नायब तहसीलदार मुकेश सांवले और नगरपालिका सीएमओ भिलाला ने संयुक्त भ्रमण किया. मक्सी में नायब तहसीलदार संदीप इवने ने बैंक में लगी भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कार्रवाई की. मक्सी में प्रभारी तहसीलदार आकाश शर्मा ने बिना मास्क पहने लोगों को मास्क वितरित किए.

शराब, कपड़े और मोबाइल की दुकान सील

शुजालपुर में तहसीलदार राकेश खजुरिया ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान कृष्णा गारमेंट और न्यू सन मोबाइल दुकान पर कार्रवाई की, इसके साथ ही दोनों दुकानों को सील कर दिया गया. वहीं नायब तहसीलदार हेमंत अग्रवाल ने राधोखेड़ी गांव में शराब की दुकान खुली पाए जाने पर उसे भी सील किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details