शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है. बावजूद उसके लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते आज जिले के अलग-अलग अनुभाग में प्रशासनिक अमले नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
शाजापुर, कोरोना वायरस कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद भी लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिनेश जैन के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे. इस दल ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 15 लोगों को अस्थायी जेल भेजा. साथ ही 6 व्यक्तियों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति और जिले की अन्य तहसीलों में तहसीलदारों और पुलिस बल ने सड़क पर उतरकर बेवजह घूमने वाले लोगों को और कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को वापस भेजा.