शाजापुर।जिले में किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है. जिससे जिले में लगातार कोरोना पॉजीटिव मिल रहे हैं. शाजापुर जिले में आज शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल में कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. सभी संक्रमितों को उपचार के लिए अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. संक्रमितों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पता कर उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
शाजापुर जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज, कंटेनमेंट क्षेत्र की जा रही लोगों की - शाजापुर एमपी
शाजापुर में अनलॉक होने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. फिलहाल जिले में 79 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. 54 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 22 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3 की मौत हो चुकी है.
सीएमएचओ डॉ. प्रकाश फुलम्ब्रीकर ने बताया कि अनलॉक होने के बाद सैम्पल कलेक्शन बढने से केस बढ़ रहे हैं. शाजापुर में एक एक पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मरीज के घर के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. शुजालपुर में बुधवार को दो पॉजीटिव मामले और सामने आए. दोनों को ही उपचार के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर सिटी में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
बताया जाता है कि 35 वर्षीय महिला जो संक्रमित पाई गई वह एक सप्ताह पहले एक शादी में शामिल होने गई थी. इसी प्रकार माना जा रहा है कि एक युवक पूर्व में संक्रमित मिले अकोदिया के युवा व्यापारी के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ. नायब तहसीलदार अकोदिया मुकेश सावले ने बताया कि बुधवार को सुबह रिपोर्ट आने के बाद पॉजीटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई गई और 30 लोगों के सैम्पल लिए गए है. इनमें परिवार के सदस्य सहित पड़ोसी व मित्र तथा पुलिसकर्मी शामिल है.