राजगढ़। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के पश्चात अब राजनीतिक दलों ने भी पार्टी विरोधी कार्य करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दी है. जिसकी शुरुआत कांग्रेस ने शाजापुर जिले से कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष को उनके पद से मुक्त करके की है. 7 दिन में उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. दरअसल शाजापुर जिले से कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना को कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी ने शाजापुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है. जिसके संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है.
जिलाध्यक्ष को पद से किया मुक्त: इस पत्र में लिखा गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में आप अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य न करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहे हैं. साथ ही आपने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को भाजपा में प्रवेश कराकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है. एक जिम्मेदार पदाधिकारी होने के नाते आपको जिले में समन्वय करते हुए कार्य करना चाहिए था, जो कि आपके द्वारा नहीं किया गया है. आपको तत्काल प्रभाव से जिला कांग्रेस कमेटी शाजापुर के अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है.