उज्जैन। शाजापुर जिले के ग्राम बाईहेड़ा में सरपंच पद के लिए यहां से सास धापूबाई और बहू मांगूबाई के अलावा एक और प्रत्याशी कांताबाई भी चुनाव मैदान में हैं. यहां सरपंच पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हैं. इस ग्राम पंचायत में 1500 से ज्यादा मतदाता हैं, जो सास- बहू और एक अन्य उम्मीदवार में से किसी एक को चुनेंगे. सास -बहू के मुकाबले में यह देखना है मतदाता दोनों में से जीत का सेहरा किसे बांधते हैं या फिर इन दोनों के मुकाबले में तीसरे प्रत्याशी को मौका देते हैं.
सास बहू की टक्कर, असली लड़ाई पिता- पुत्र में :यहां चुनावी मैदान में तो सास व बहू हैं, लेकिन प्रतिष्ठा पिता- पुत्र की दांव पर लगी है. दोनों ही अपनी पत्नियों को जिताने के लिए लगे हैं. एक ही मकान में पिता- पुत्र दोनों अलग-अलग रहते हैं और दोनों ही पत्नियों को आमने सामने चुनाव मैदान में उतारने के लिए अलग- अलग कारण बता रहे हैं.