शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के पटवारी हल्का गिरवर, भदौनी और शाजापुर में रिक्त पड़ी शासकीय भूमि में वृक्षारोपण, गौशाला सहित अन्य उपयोग की दृष्टि से निरीक्षण किया. कलेक्टर ने नेहरू स्मृति वन का भी अवलोकन कर यहां लगाए गए विभिन्न प्रजातियों के पौधों को देखते हुए कहा कि नेहरू स्मृति वन पर्यटन एक अच्छी जगह है, इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है.
कलेक्टर ने शासकीय जमीन का किया निरीक्षण, पौधरोपण और गौशाला बनाने के दिए निर्देश - नेहरू स्मृति वन शाजापुर
शाजापुर जिले में कलेक्टर दिनेश जैन ने पटवारी हल्का गिरवर, भदौनी और शाजापुर में रिक्त पड़ी शासकीय भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शासकीय भूमि पर पौधारोपण और गौशाला बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए.
कलेक्टर ने शासकीय जमीन का किया निरीक्षण
बता दे कि कलेक्टर ने सर्वप्रथम नेहरू स्मृति वन का अवलोकन किया. जिसके बाद कलेक्टर ने भैरू डूंगरी स्थित शासकीय भूमि का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर विचरण करने वाले आवारा मवेशियों के लिए गौशाला बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए. कलेक्टर ने अन्य शासकीय भूमियों पर भी गौशाला बनाकर आवारा मवेशियों को रखने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद कलेक्टर ने ग्राम भदौनी क्षेत्र में आने वाली शासकीय भूमि का भी निरीक्षण किया है.