शाजापुर। जिले में उर्वरक, दवा एवं बीज की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर कलेक्टर दिनेश जैन ने आवश्यक निर्देश दिए हैं. शाजापुर में उर्वरक, दवा एवं बीजों को तय दाम से अधिक दाम पर बेचने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उर्वरकों, दवा एवं बीजों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
इस दौरान उर्वरकों, खाद, बीज, दवा की आपूर्ति एवं उपलब्धता की समीक्षा की गई. कलेक्टर ने कहा कि विक्रेताओं से प्रत्येक उत्पादों की भाव सूची बाहर प्रदर्शित करवाएं. इसके साथ ही ऐसे विक्रेताओं या प्रतिष्ठानों जिन्हें पूर्व में ब्लैक लिस्टेड किया गया है और फिर भी वे अन्य नाम से व्यवसाय कर रहे हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करें. इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि स्वसहायता समूहों को लायसेंस दिलवाकर खाद, बीज का विक्रय कराया जा सकता है. इससे किसानों को सही मूल्यों पर सामग्री प्राप्त होगी.
गुलाना तहसील को आदर्श बनाने का बीड़ा
शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि एक साथ कई मोर्चों पर काम शुरू करने से सफलता हाथ नहीं लगती है. इसलिए 44 हल्के और 82 गांव वाली जिले की गुलाना तहसील को आदर्श बनाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर 2 नवंबर से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की निगरानी अपर कलेक्टर करेगी.
गुलाना तहसील को आदर्श बनाने के लिए इसके गांवों को चार भागों में बांटा गया है. सभी गांवों के लिए एक-एक डिप्टी कलेक्टर को दल प्रभारी बनाया है. इन दलों में क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक रहेंगे. यह सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्धारित कामों के साथ-साथ गुलाना तहसील के लिए सौंपे गए राजस्व संबंधी कामों को भी पूरा कराएंगे.