शाजापुर।कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला अस्पताल का आकास्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों के अटेंडर्स का सामान सुरक्षित रहे, इसके लिए कलेक्टर ने दीवार पर छोटे-छोटे सेल्फ बनाकर उसमें सामान रखने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए. अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल करने आने वाले अटेंडर के सामान को व्यवस्थित रखने के लिए दीवार पर सेल्फ बनवाने के निर्देश दिए. उक्त निर्देश कलेक्टर ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए है.
जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि मरीजों के अटेंडर्स द्वारा सामान पोटली बांध-बांधकर यहां-वहां रखा जा रहा है. इससे अस्पताल की सुंदरता तो खराब हो ही रही है, साथ ही मरीजों के अटेंडर्स का सामान भी सुरक्षित नहीं है. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर की बाउंड्रीवाल का निर्माण शीघ्र पूरा करने तथा पुलिस लाईन तरफ अस्थायी गेट बनाने, ट्रामा सेंटर में अव्यवस्थित पार्किंग को सही करने, ट्रामा सेंटर का बकाया निर्माण शीघ्र पूरा करने अस्पताल में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है.