मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर में कलेक्टर के साप्ताहिक और दैनिक हाट बाजार पर लगाया प्रतिबंध - दैनिक हाट बाजार पर लगा प्रतिबंध

शाजापुर जिले में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के तहत विभिन्न शहरों और गांवों में लगने वाले साप्ताहिक और दैनिक हाट बाजारों के लगने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है.

collector banned weekly and daily haat market
साप्ताहिक और दैनिक हाट बाजार पर लगा प्रतिबंध

By

Published : Jul 10, 2020, 9:06 PM IST

शाजापुर।कलेक्टर दिनेश जैन ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जिले के विभिन्न शहरों और ग्रामीण इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक और रोजाना हाट बाजारों के लगने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

लोगों के उचित इलाज और स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने यह अहम कदम उठाया है, ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाया जा सके.

इसी तरह भोजनालय, होटल, रेस्टोरेंट, नाश्ता प्वाइंट, चाट, पानीपुरी, फास्टफूड सहित अन्य दुकानों में आने वाले ग्राहकों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करने और संचालकों द्वारा लापरवाही बरतते हुए खाने-पीने की अनुमति देने पर ऐसे संस्थानों की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी. साथ ही दंडात्मक कार्रवाई करते हुए दुकानें सील करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

इसी तरह बैंकों के बाहर लोगों की ज्यादा भीड़ होने सहित अव्यवस्था को दूर करने के लिए सभी बैंकों को टोकन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बैंकों को ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सहित अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए भी कहा गया है. आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शाजापुर में भी कोरोना की स्थिति जस की तस बनी हुई है, जहां लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है. एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 पर हो गई है. वहीं इस बीमारी से अब तक कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से जंग जीतकर कुल 59 लोग स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा अब कुल 31 मरीजों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details