CM शिवराज बोले- सामाजिक सुधार के लिए हर गांव में लाड़ली बहना सेना का गठन होगा - सामाजिक सुधार के लिए लाड़ली बहना सेना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शाजापुर जिले के शुजालपुर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन और सामाजिक सुधार के लिए हर गांव में लाड़ली बहना सेना का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं.
सामाजिक सुधार के लिए हर गांव में लाड़ली बहना सेना का गठन होगा
By
Published : Apr 12, 2023, 6:51 PM IST
शाजापुर (शुजालपुर)।लाड़ली बहना योजना को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "हमने तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर अगर बेटियां पैदा होंगी तो लखपति पैदा होंगी. इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई है. आज मध्यप्रदेश की धरती पर 44 लाख 50 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही मैंने कन्या विवाह योजना बनाई और यह तय किया कि गरीब बेटियों की शादी सरकार कराएगी. मेरी बहनों आपकी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा.आपकी जिंदगी बदलना ही मेरे जीवन का ध्येय है."
स्व-सहायता समूह के स्टॉल का अवलोकन :सम्मेलन में लाड़ली बहनों द्वारा राखी बांध कर सीएम शिवराज को पाती भेंट कर आभार जताया और अभिनंदन किया गया. सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना सम्मेलन में विभिन्न विभागों तथा स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और उत्पादों की जानकारी ली. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर 1 अप्रैल से शराब के सभी अहाते बंद कर दिए गए हैं. खुले में भी कोई शराब नहीं पी सकेगा. प्रदेश में जब से शराब के अहाते बंद हुए हैं 25% शराब की बिक्री कम हो गई है.
शाजापुर जिले के सभी गांवों में नर्मदा जल :शाजापुर जिले के कुछ गांव नर्मदा के जल से छूट गए हैं. हम फिर से परीक्षण के बाद योजना बनाकर छूटे हुए गांव में भी नर्मदा मैया का जल शीघ्र पहुंचाने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने शाजापुर के राज राजेश्वरी माता मंदिर में 4 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराने की घोषणा की. शुजालपुर सिटी के मध्य में रेलवे लाइन के फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही जटाशंक महादेव मंदिर व उज्जैन की हरसिद्धि मंदिर के विकास के लिए भी राशि जारी की जाएगी.
इन कार्यों का भूमिपूजन :इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 कार्यों का ई-भूमिपूजन तथा 150 लाख रुपए लागत से बेहरावल में निर्मित गौशाला का भी ई- लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर महाराणा प्रताप सीएम राइज स्कूल अकोदिया, मिहिर भोज सीएम राइज स्कूल सुंदरसी, हड़लाय से बोल्दा सड़क, पगरावद से पीपलरांवा जोड़, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ा, शुजालपुर से खेड़ापति हनुमान मंदिर मंडी से नान्याखेड़ी मार्ग पर जमधड़ नदी पर पुल निर्माण, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ी मार्ग पर पुल निर्माण, उप तहसील टप्पा कार्यालय भवन मक्सी, आईटीआई कालापीपल भवन निर्माण, नगरपालिका शुजालपुर कायाकल्प अभियान सीसी रोड, पानखेड़ी नगरपरिषद विशेष निधि के कार्य इस प्रकार कुल 11597.33 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया.