मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज का अलग अंदाज, मंच से गाया 'फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है..' - सीएम शिवराज ने मंच से संबोधन से पहले गीत गाया

आजकल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग ही अंदाज में सभा को संबोधित कर रहे हैं. शाजापुर जिले के शुजालपुर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज ने मंच से संबोधन से पहले गीत गाया 'फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है.'

CM Shivraj Ladi Bahna Sammelan
CM शिवराज का अलग अंदाज

By

Published : Apr 12, 2023, 5:24 PM IST

CM शिवराज का अलग अंदाज

शाजापुर (शुजालपुर)। जिले के शुजालपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित किया. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन करके की. इसके बाद लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजनों के कल्याण के लिए जनहितेषी योजनाएं चला रही है. इसका शाजापुर जिले के साथ ही पूरे प्रदेश की जनता को लाभ मिल रहा है.

10 जून से मिलेगी राशि :मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल माह तक लाड़ली बहना के लिए आवेदन किए जाएंगे और मई माह में आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. 10 जून से लाड़ली बहनों को योजना की राशि मिलना प्रारंभ हो जाएगी. बता दें कि सम्मेलन में लाड़ली बहनों को पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 1000 बसों का अधिग्रहण किया गया. मुख्यमंत्री के इस आयोजन की सुरक्षा का जिम्मा शाजापुर सहित आसपास के जिलों के 800 पुलिस जवानों की कंधे पर रहा.

क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा मिलेगा :सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है, वहां शीघ्र ही सर्वे करवाकर किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को निर्देशित किया कि जिले में युद्ध स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के आवेदन करवाएं. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, शुजालपुर विधायक एवं स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, भाजपा प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, पूर्व विधायक अरुण भीमावत आदि आदि मंच पर मौजूद रहे.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

भूमिपूजन एवं लोकार्पण :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 कार्यों का ई-भूमिपूजन तथा 150 लाख रुपए लागत से बेहरावल में निर्मित गौशाला का भी ई- लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर महाराणा प्रताप सीएम राइज स्कूल अकोदिया, मिहिर भोज सीएम राइज स्कूल सुंदरसी, हड़लाय से बोल्दा सड़क, पगरावद से पीपलरांवा जोड़, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ा, शुजालपुर से खेड़ापति हनुमान मंदिर मंडी से नान्याखेड़ी मार्ग पर जमधड़ नदी पर पुल निर्माण, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ी मार्ग पर पुल निर्माण, उप तहसील टप्पा कार्यालय भवन मक्सी, आईटीआई कालापीपल भवन निर्माण, नगरपालिका शुजालपुर कायाकल्प अभियान सीसी रोड, पानखेड़ी नगरपरिषद विशेष निधि के कार्य इस प्रकार कुल 11597.33 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details