शाजापुर। नगर पालिका ने सम्मान समारोह आयोजित कर स्वच्छता प्रेमी और कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया, कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी निगहत सुल्ताना ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड-19 और स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जिन संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप से बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, उनका सम्मान किया गया है.
- स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी शुरू
वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं, कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि गीला और सुखा कचरा अलग रखा जाए. साथ ही शहर को गंदगी मुक्त कैसे बनाया जाए, इस बात को लेकर चर्चा हुई.
- कोरोना योद्धाओं और स्वच्छता प्रेमियों को दिया गया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान कोरोना योद्धाओं और स्वच्छता प्रेमियों का सम्मान किया गया, इस अवसर पर वीकेयर संस्था से दीपक परमार, सतीष गोयल, उड़ान महिला मंच की मधु मण्डलोई, हिन्दी लेखिका संघ से ग्रीष्मा शाह, आरोग्य योग समूह के जयप्रकाश परमार, अनंत सेवा संगठन के राधिकेश मेहता, अखण्ड सेवा संस्था दिलीप जैन मामा, आरके ग्रुप के राहुल यादव, रक्तदान सेवा शिविर के जया माहेश्वरी, श्रीराममंदिर समिति अध्यक्ष ओ.पी.का. अग्रवाल, बजरंग अखाड़ा समिति सचिव सूरजसिंह परमार, परमजीत सिंह रजपाल को सम्मान दिया गया, कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता लोकेन्द्र सिंह परमार और महेश बिजानिया ने किया.