चीलर डैम पूरी तरह लबालब, शहर के लोगों ने किया साफा भेंट - शाजापुर शहर
शाजापुर के चीलर डैम पूरी तरह लबालब हो गया है.पिछले चार सालों के बाद डैम फुल हुआ है. जिसके कारण क्षेत्रीय लोग और किसान बहुत खुश है.
चीलर डेम पूरी तहर लबालब, शहर के लोगों ने किया साफा भेंट
शाजापुर। लगातार हो रही बारिश के कारण चीलर डैम पूरी तरह से भर गया है .जिसके चलते पानी डैम के ऊपर से बह रहा है . जब भी चीलर डैम भर जाता है तो,शहर के लोग उसकी पूजापाठ कर उसको साफा भेंट करते हैं .इस बार भी लोगों ने ही चिलर डेम को साफा भेट किया.
Last Updated : Aug 18, 2019, 2:40 AM IST