शाजापुर। लगातार हो रही बारिश के कारण चिल्लर नदी का जलस्तर उफान पर है. इसके चलते नदी का पानी आसपास के मकानों तक जा पहुंचा है.
उफान पर चिल्लर नदी, मकानों में भरा पानी
शाजापुर के चिल्लर नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते शहर के बीचोंबीच पानी भर गया है और आसपास के मकानों में पानी जा पहुंचा है. इसके कारण लोगों के मन में डर पैदा हो गया है. लोगों का कहना है कि यहां बाढ़ के हालात हैं और कभी भी कोई हादसा हो सकता है.
चिल्लर नदी
हर साल बारिश के मौसम में चिल्लर नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और इसका पानी लोगों के घर में घुस जाता है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. इस साल भी ज्यादा बारिश होने के चलते नदी उफान पर है और लोगों के मकानों में पानी भर गया है, जिसके चलते लोगों के मन में डर पैदा हो गया है. प्रशासन ने भी बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं. अधिक बारिश के चलते नदी कभी भी विकराल रूप ले सकती है और कोई भी बड़ी घटना घट सकती है.