शाजापुर। जिले से ठीक बीचोंबीच से निकलने वाली चिल्लर नदी का जलस्तर भारी बारिश के चलते एक बार फिर से बढ़ गया है. जिसके कारण चिल्लर नदी पर बनी पुलिया पर पानी लगातार तेज गति से बह रहा है.
वहीं शहर के लोग लापरवाह होकर इस पुलिया को पार कर रहे हैं, जबकि शहर के बीच से निकलने वाली नदी पर बने पुल पर विशेष रूप से पुलिस को मौजूद होना चाहिए था, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.