शाजापुर। रिछोदा गांव में स्कूल वैन हादसे में 4 बच्चों की मौत के बाद 19 बच्चों के शरीर में पानी घुसने से बच्चों को सर्दी खांसी बुखार और हाथ पांव में दर्द रहता है, इलाज के लिए जिले के शासकीय अस्पताल भीमराव अंबेडकर में लाया गया. बच्चों के परिजनों ने बताया कि बच्चों को पैरों में लगी हुई है , साथ ही हाथों और आंख में भी चोट आई हुई है. बच्चें हादसे के बाद काफी डरे हुए भी हैं .
स्कूल वैन हादसे में घायल बच्चों को लाया गया सरकारी अस्पताल, इलाज जारी - carelessness of van driver
शाजापुर के रिछोदा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूल वैन में घायल हुए 19 बच्चों के शरीर में पानी घुसने के बाद उन्हें इलाज के लिए जिले के शासकीय अस्पताल भीमराव अंबेडकर में लाया गया. बता दें कि हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई थी.
स्कूल वैन हादसे में घायल हुए बच्चें पहुंचे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल
बता दें कि स्कूल वैन के कुएं में गिरने के वजह से उसमें बैठे बच्चें दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसमें से 4 बच्चों की मौत हो गई था और 19 बच्चों के शरीर मे पानी भर गया है और चोटें आई है. वहीं बच्चों ने बताया कि वैन के ड्राइवर की लापरवाही के चलते उनकी स्कूली वैन कुएं में गिर गई थी. ड्राइवर को वैन के पीछे जाने की जानकारी बच्चों ने दी थी फिर भी उसने ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते वैन हादसे का शिकार हो गई.
Last Updated : Oct 20, 2019, 3:08 PM IST