मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन - shajapur collector

शाजापुर में स्व-सहायता समूह की महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक विकास करने के उद्देश्य से 30 दिवसीय सिलाई का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के 2 बैच का समापन और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Certificate distribution program organized for free sewing training
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By

Published : Aug 2, 2020, 10:49 PM IST

शाजापुर।स्व-सहायता समूह की महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक विकास करने के उद्देश्य से 30 दिवसीय सिलाई का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. कलेक्टर दिनेश जैन और जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह के मार्गदर्शन में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए नि:शुल्क 30 दिवसीय महिला टेलर सिलाई प्रशिक्षण आयोजित किए गया है.

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दो बैच का समापन और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल और आरसेटी भवन लालघाटी शाजापुर पर संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में ग्रामीण आजीविका मिशन स्व-सहायता समूह के 63 सदस्यों ने भाग लिया.

एनआरएलएम जिला प्रबंधक महेंद्र व्यास ने बताया कि आगामी माह में शासकीय शालाओं में विद्यार्थियों को यूनीफॉर्म वितरण का कार्य समूहों द्वारा किया जाएगा. प्रशिक्षण में महिला टेलर के साथ-साथ स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य भी सिखाया गया है. प्रशिक्षण से महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा. डायरेक्टर आरसेटी द्वारा संस्थान के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न निशुल्क प्रशिक्षणों की जानकारी देते हुए इनसे जुड़कर स्व-रोजगार करने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details