शाजापुर। जिले में येलो मोजेक और अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल खराब हो गई. जिसके बाद सर्वे कराकर मुआवजा राशि के लिए जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट पेश की गई थी, जिस पर आज केंद्रीय दल द्वारा खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया गया है.
शाजापुर: खराब हुई सोयाबीन की फसल का केंद्रीय दल ने किया निरीक्षण - केंद्रीय दल ने किया निरीक्षण
केंद्र सरकार ने शाजापुर जिले में सोयाबीन की फसल में नुकसान का निरीक्षण करने के लिए एक दल भेजा, जिसने 1 दर्जन से अधिक गांव में फसलों का सर्वे किया है. पढ़िए पूरी खबर..
केंद्रीय निरीक्षण दल में शामिल घनश्याम मीणा और एन सत्यनारायण ने जिले की कालापीपल, शुजालपुर, गुलाना और मोहन बड़ोदिया तहसील के करीब 1 दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर खराब हुई सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया. अब निरीक्षण की रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पेश की जाएगी.
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शाजापुर जिले में सोयाबीन की फसल में नुकसान का निरीक्षण करने के लिए हमें पहुंचाया है. हमने शाजापुर जिले की कालापीपल, शुजालपुर, गुलाना और मोहन बड़ोदिया तहसील के 1 दर्जन से अधिक गांव में फसलों का सर्वे किया है. जिले में सोयाबीन की फसल में अत्यधिक नुकसान हुआ है, इसकी रिपोर्ट बनाकर पेश की जाएगी.