मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बड़ा बयान कहा- राजस्थान की गहलोत सरकार कर रही तुष्टीकरण की राजनीति - Allegations on Gehlot government

कबीर भजन कार्यक्रम में शाजापुर (Shajapur Kabir Bhajan Program) पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjunram Meghwal) ने राजस्थान की गहलोत सरकार ( Allegations on Gehlot government) को जमकर घेरा. उन्होंने कहा हिंदू नववर्ष पर करौली में जो पथराव हुआ था. वह सुनियोजित था. कांग्रेस की गहलोत सरकार केवल तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.

Shajapur Kabir Bhajan Program
कबीर भजन कार्यक्रम शाजापुर

By

Published : Apr 29, 2022, 9:51 PM IST

शाजापुर। कबीर भजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा राजस्थान की सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और प्रदेश की जनता 2023 के चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी. हनुमान चालीसा और नमाज ( Hanuman Chalisa and Namaz ) के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा भारतीय संस्कृति से जुड़े त्यौहार मनाते समय कोई अवरोध पैदा करने गलत है. यदि ऐसा होता है तो सरकार को सख्त कार्रवाई करना चाहिए. ( Stone pelting in Karauli on Hindu New Year)

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

गहलोत सरकार पर आरोप:आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेघवाल कबीर भजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदू नववर्ष पर करौली में जो पथराव हुआ था वह सुनियोजित था. राजस्थान की गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. यही वजह है कि अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर और गौशाला को भी तोड़ दिया गया है. तुष्टीकरण की राजनीति करने कांग्रेस की नीति बन गई है.

डाकघर में डाका! कैशियर ने ही लगाया 2 करोड़ 20 लाख का चूना, CBI ने दर्ज की FIR


खुशखबरी! सीएम ने MP 108 संजीवनी एंबुलेंस का किया लोकार्पण, अब मरीजों को मिलेंगी ये नई सुविधाएं, कांग्रेस ने साधा निशाना

पौधे भेंट कर किया स्वागत: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का पौधे भेंट कर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीजेपी युवा मोर्चा की इस पहल की भी सराहना की. भजन कार्यक्रम में मेघवाल के साथ सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक अरुण भीमावद, पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा, कलेक्टर दिनेश जैन भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details