शाजापुर। कबीर भजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा राजस्थान की सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और प्रदेश की जनता 2023 के चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी. हनुमान चालीसा और नमाज ( Hanuman Chalisa and Namaz ) के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा भारतीय संस्कृति से जुड़े त्यौहार मनाते समय कोई अवरोध पैदा करने गलत है. यदि ऐसा होता है तो सरकार को सख्त कार्रवाई करना चाहिए. ( Stone pelting in Karauli on Hindu New Year)
गहलोत सरकार पर आरोप:आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेघवाल कबीर भजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदू नववर्ष पर करौली में जो पथराव हुआ था वह सुनियोजित था. राजस्थान की गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. यही वजह है कि अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर और गौशाला को भी तोड़ दिया गया है. तुष्टीकरण की राजनीति करने कांग्रेस की नीति बन गई है.