मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शाजापुर में महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत, कहा-चांद के दीदार के बाद ही टूटेगा व्रत

By

Published : Oct 17, 2019, 5:30 PM IST

शाजापुर में करवा चौथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है यहां महिलाओं ने सुबह से ही निर्जला व्रत रखा हुआ है. जो अब चांद देखने के बाद ही खोला जाएगा.

महिलाओं ने आज निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना

शाजापुर।करवा चौथ पर महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना से निर्जला व्रत रखा है. शहर की महिलाओं का मानना है कि निर्जला व्रत रखकर वह अपने पति की लंबी उम्र की कामना व घर की सुख शांति की कामना करती है.

महिलाओं ने आज निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना

महिलाओं ने कहा कि इस व्रत के पीछे पौराणिक मान्यता भी है. उन्होंने बताया कि यह व्रत महाभारत के समय से ही मनाया जा रहा है. हालांकि कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें पौराणिक मान्यता के बारे में तो नहीं पता था लेकिन वे इस प्रथा को लगातार कई वर्षों से मनाती आ रही है.

महिलाओं का कहना है कि पति की लंबी उम्र और घर की सुख शांति के लिए हर साल वे व्रत करती है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि करवा चौथ का व्रत फिल्मों में आने के बाद से इसका प्रचलन ज्यादा बढ़ गया है. इसी के बारे में जब दुकानदारों से बात की गई तो दुकानदारों ने बताया कि इस बार बाजार में पिछले साल की तुलना में कम रोनक है और इस बार उनकी बिक्री कम हो रही है जिससे उनकी लागत भी नहीं निकल नहीं पा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details