शाजापुर। जिले में पेट्रोल पंप संचालक का अश्लील वीडियो बनाकर फिरौती मांगने के मामले में लालघाटी पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
अश्लील वीडियो बनाकर पेट्रोल पंप संचालक से मांगी फिरौती, 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - पेट्रोल पंप संचालक से मांगी फिरौती
शाजापुर में पेट्रोल पंप संचालक का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाया गया और उसे वायरल करने की धमकी देकर बदमाशों द्वारा फिरौती मांगी, जब फिरौती की रकम बदमाशों को नहीं मिली तो उन्होंने पेट्रोल पंप संचालक के साथ जमकर मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी,
दरअसल बीते दिनों जिले में पेट्रोल पंप संचालक का अपहरण कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया, जिसके बाद बदमाशों द्वारा संचालक से 50 लाख की फिरौती मांगी गई. जब पेट्रोल पंप संचालक फिरौती देने में असफल हुआ तो बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और मुरादपुरा मंदिर के पास छोड़कर भाग गए.
फरियादी की शिकायत पर लालघाटी पुलिस ने आरोपी राम सिंह पिता बाबूलाल गुर्जर, अर्जुन पिता प्रभुलाल गुर्जर सहित चार अन्य बदमाशों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. लालघाटी पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास भी किया जा रहा है.