मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शुजालपुर: लॉकडाउन में मांस बेचने वाले के खिलाफ मामला दर्ज - Case filed against meat seller in Shujalpur

शुजालपुर नगर पालिका में लॉकडाउन में मांस बेचने वाले के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जहां आरोपी के पास से 10 किलो मांस बरामद किया गया है.

Case filed against meat seller during lockdown
लॉकडाउन में मांस बेचने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jul 17, 2020, 2:17 AM IST

शाजापुर। 8054741 में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शुजालपुर अनुविभाग में 5 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन लागू किया है, जो 15 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई को खत्म होगा, लेकिन पुलिस थाना सिटी क्षेत्र के अंतर्गत लॉकडाउन अवधि में मांस विक्रय करने वाले आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

मांस बेचने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार तालाबपुरा कसाईवाडी वार्ड क्रमांक-03 निवासी इमरान ने मांस का विक्रय किया था. आरोपी के पास से 10 किलो मांस बरामद करते हुए कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है.

शुजालपुर में यह लॉकडाउन बुधवार से शुरू होकर रविवार तक चलेगा. हालांकि कुछ लोग बेवजह भी सड़कों पर घूम रहे हैं, जिनके विरूद्ध पुलिस और नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से चालानी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details