शाजापुर।शुजालपुर में कोविड-19 को लेकर प्रशासन ने शनिवार की शाम को अकोदिया रोड स्थित सामुदायिक भवन में नगर के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की. इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई. बैठक में एसडीएम प्रकाश कस्बे, एसडीओपी विजयशंकर द्विवेदी, तहसीलदार रमेशचन्द्र सिसोदिया, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी उपस्थित रहे.प्रशासन की ओर से शहर में सप्ताह के दो दिन लॉकडाउन करने का सुझाव दिया गया. बैठक में चर्चा के उपरांत रविवार को सप्ताह में एक दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी दुकानें रात 8 बजे के बाद नहीं खोले जाने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान कोविड को लेकर जिस तरह की व्यवस्था पुलिस की ओर से पूर्व में की गई थी. उस व्यवस्था का संचालन अब नहीं होने की शिकायत व्यापारियों की तरफ से आई है, जिस पर बाजारों में मुनादी और अन्य गतिविधि संचालित करने का निर्णय लिया गया. सिविल अस्पताल डॉ. राजेश तिवारी ने व्यापारियों से अपने व्यापार सुरक्षा के साथ संचालित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी उत्पन्न हो सकती है, जिसके प्रभाव बाद में नजर आते है. इस दौरान उन्होंने मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की महत्ता भी बताई.