शाजापुर। जिले में बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि वेतन का भुगतान सही समय से किया जाए. साथ ही कांट्रेक्ट कर्मचारियों का भी भुगतान किया जाए.
बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन, समय पर वेतन देने की मांग - शाजापुर में बीएसएनएल कर्मचारी
शाजापुर में बीएसएनएल कर्मचारी समय पर वेतन नहीं मिलने से काफी परेशान हैं. वहीं ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों का भी भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट पैदा हो गया है. जिसके चलते गुरुवार को बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.
![बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन, समय पर वेतन देने की मांग BSNL Employees Union staged protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8055882-37-8055882-1594943750304.jpg)
शाजापुर में बीएसएनएल कर्मचारी
यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि सिस्टम उपलब्ध नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वेतन समय पर नहीं मिलने से परिवार के पालन पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी मांगं है कि उनकी वेतन सही समय से दी जाए साथ ही ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों का भी पूरा भुगतान किया जाए.