शाजापुर। लंबे इंतजार के बाद हुई जोरदार बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा दी है. भारी बारिश के चलते जहां एक ओर किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, वहीं दूसरी ओर नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे अधिकतर गांव का संपर्क शहर से टूट गया है. जिले की दुपाड़ा पंचायत के नींबूपुरा गांव की पुलिया तेज बहाव के चलते टूट गयी और जिला मुख्यालय से गांव का संपर्क टूट गया.
तेज बारिश में पुलिया बहने से परेशान हो रहे लोग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - शाजापुर में पुलिया बही
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से चारो तरफ तबाही मची हुई है. नींबूपुरा गांव में बनी पुलिया पानी के तेज बहाव के कारण बह गई. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि प्रशासन का ध्यान अब तक ग्रामीणों की समस्या पर नहीं गया.
पुलिया के बहने से अब ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दुपाड़ा ग्राम पंचायत में आने वाले नींबूपुरा गांव के लोग दूसरे गांव में भी नहीं जा पा रहे हैं. जो पुलिया बही वह पिछले 15 दिनों से टूटी हुई थी. बीते दिन हुई जोरदार बारिश में आखिरकार पुलिया का पूरा हिस्सा बह गया.
पुलिया टूटने की वजह से गांव के बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियां हो रही हैं. बीमार और बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें बहुत समस्याएं हो रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की सूचना कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को दे चुके थे. इसके बावजूद हालत नहीं बदले और आखिरकार पुलिया तेज बारिश के चलते टूट गयी. उन्होंने कहा कि इस नदी में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.