मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - Brahmin Samaj Sangathan

ब्राह्मण समाज संगठन ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उप चुनाव के पहले उनकी मांगें पूरी हो जानी चाहिए. पढ़िए पूरी खबर..

Brahmin Samaj submits memorandum to Chief Minister regarding pending 8 point demands
ब्राह्मण समाज ने लंबित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 15, 2020, 5:29 AM IST

शाजापुर। कालापीपल में ब्राह्मण समाज संगठन और परशुराम सेना ने लंबित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि, उप चुनाव के पहले ब्राह्मण समाज की मांगें पूरी की जानी चाहिए.

समाज के लोगों ने मांगें

  • ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए
  • संस्कृत शिक्षा स्कूल स्तर पर अनिवार्य हो
  • शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण और एससी एसटी एक्ट में कोर्ट का फैसला सर्वमान्य हो
  • गरीब ब्राह्मण पुजारियों को संबल योजना मे जोड़ा जाये
  • मध्य प्रदेश के सभी जिलों मे मंगल भवन और परशुराम का मन्दिर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाये
  • परशुराम जन्मस्थली जानापाव में परशुराम वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना हो
  • मन्दिरों की जमीन की नीलामी पर तत्काल रोक हो
  • गौ माता की सुरक्षा के लिए गौ संरक्षण विभाग बनाया जाए, जहां गौमाता सुरक्षित रह सके.

परशुराम सेना के जिला महामंत्री पंडित बसंत कृष्ण महाराज ने आरक्षण को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि, आरक्षण प्रतिभाओं का हनन है. इसलिए आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सर्वमान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details