शाजापुर। शहर के बीच से निकली चिलर नदी में शाम करीब साढ़े पांच बजे बहते पानी के बीच अचानक विस्फोट होने लगा. पानी में विस्फोट के साथ ही धुआं भी उठने लगा. अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, अभी घटना को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
उफनती नदी में अचानक धमाकों के साथ उठने लगा धुआं, देखें वीडियो - chilar river blast news
चिलर नदी में बीचो-बीच अचानक विस्फोट होने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट में पानी के साथ धुआं भी उठ रहा था. जिससे लोग हैरान हैं.
![उफनती नदी में अचानक धमाकों के साथ उठने लगा धुआं, देखें वीडियो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4311518-thumbnail-3x2-img.jpg)
पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते चिलर नदी में पानी का बहाव तेज है. इस दौरान शहर के महूपुरा में नदी में विस्फोट होने लगे. इस दौरान ब्रिज से गुजर रहे लोग अचानक हुई इस घटना से अचंभित हो गए. लोग इसे भूकंप सहित अन्य भूगर्भीय घटना से जोड़कर देखने लगे. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक विस्फोट होना बंद हो गए थे.
विस्फोट को लेकर आशंका जताई जा रही है कि मछली मारने के उद्देश्य से किसी ने विस्फोट किया होगा. उल्लेखनीय है कि इन दिनों जगह-जगह जाल लगाकर मछलियों को पकड़ते लोग देखे जा रहे हैं.