शाजापुर।जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं एवं मरीजों से रुपए मांगे जाने को लेकर भाजपाइयों ने ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. भाजपा जिला अध्यक्ष ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप भी लगाए. भाजपाइयों के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही एसडीएम शैली कनास, सीएमएचओ डाॅ. राजू निदारिया और सिविल सर्जन बीएस मैना पहुंचे और भाजपा जिला अध्यक्ष से चर्चा की. भाजपा जिला अध्यक्ष ने अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं को लेकर बताया और एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. (shajapur district hospital)
रुपये न मिलने पर मरीजों को किया जाता है रैफरः शाजापुर जिला चिकित्सालय में इसके पहले भी भाजपाइयों द्वारा अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए चेताया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी यहां व्यवस्थाएं नहीं सुधरी. एक महिला की डिलीवरी के लिए परिजनों से रुपयों की मांग की गई. रुपये न देने पर डिलीवरी ऑपरेशन से बताकर इंदौर रैफर कर दिया. इन्दौर में महिला की नार्मल डिलीवरी हुई. इस बात की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष को लगी और वो कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल में पहुंच गए. (bjp protest in shajapur)