शाजापुर। इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. लोग सड़कों पर उतर कर आगजनी और पत्थरबाजी कर अपना विरोध जाता रहे हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में कमलनाथ सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं करने पर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया है.बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कमलनाथ सरकार के विरोध में नारे लगाए और राज्य में कानून लागू करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
CAA कानून: बीजेपी का कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, राज्य में कानून लागू करने की मांग - नागरिकता संशोधन कानून अपडेट न्यूज
बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कमलनाथ सरकार के विरोध में नारे लगाए और राज्य में कानून लागू करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ धार्मिक आधार पर किए जा रहे भेदभाव को लेकर भारत में उन्हें नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून लाया गया है. इस कानून से उन्हें नागरिकता मिलेगी. लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दल मुसलमानों और उनसे जुड़े संगठनों को बरगला रहे हैं, उन्हें ये बताया जा रहा है कि इस बिल के माध्यम से नागरिकता खत्म की जा रही है, लेकिन इस बिल में ऐसा नहीं है.